प्रदेश की सड़कों पर हादसे थामने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार देर रात दिल्ली की ओर से हरिद्वार को तेज गति से आती एक कार बहादराबाद थाना क्षेत्र में डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चालक की मौत हो गई। कार में सवार दिल्ली के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वाहन की डिवाइडर से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डिवाइडर के तो परखच्चे उड़े ही कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई। कार चालक और कार में सवार युवक और युवती उसमें फंस गए। इसी दौरान होली दहन की ड्यूटी खत्म कर वापस घर लौट रही बहादराबाद थाने की उपनिरीक्षक पूनम प्रजापति ने तत्काल 108 और 100 नंबर पर घटना की जानकारी दी और वहां मौजूद लोगों की सहायता से कार को सीधा कराया,लेकिन तब तक कार चालक की मौत हो चुकी थी। पिछली सीट पर बैठे युवक और युवती की हालत बेहद गंभीर थी। दोनों को तत्काल पास के अस्पताल में भिजवाया गया। जहां से दोनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें क्षेत्र के ही एक बड़े निजी चिकित्सालय में रेफर कर दिया। दुर्घटना में मारे गए कार चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है।