बागेश्वर। डीएम आशीष भटगांई ने नगर निकायों में संचालित योजनाओं की वित्तीय और भौतिक समीक्षा की।बीस सूत्रीय कार्यक्रम में पीएम आवास योजना में निकायों के सी श्रेणी में रहने पर अधिशासी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी और अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए।
अधिशासी अधिकारियों को पीएम आवास निर्माण कार्यो को युद्ध स्तर पर तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, पीएम स्वनिधि, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं डोर-टू-डोर कूड़ा पृथकीरण की प्रगति और 15वें वित्त आयोग की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीएम आवास योजना शहरी में निर्माणाधीन आवासों का कार्य तत्काल युद्ध स्तर पर पूर्ण करें। निर्माणाधीन कार्यो और पिंक टॉयलेट के कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं डोर-टू-डोर कूडा पृथकीकरण पर विशेष फोकस रखने के निर्देश दिए। सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फैंकने एवं गन्देगी फैलाने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई सुनिश्चित करने सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने ईओ गरुड़ को बैजनाथ झील की नियमित सफाई करने, अन्य निकायों के अधिकारियों को कूड़े का उचित निस्तारण को लेकर ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए जमीन तलाशने के निर्देश दिए।बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी, ईओ हयात सिंह परिहार, नवीन चन्द्र, राजेश जोशी आदि मौजूद थे।