पिंडर पुल निर्माण में देरी पर DM सख्त: वैपकोस अभियंता को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी, 3 दिन में मांगा जवाब

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले की जिलाधिकारी (DM) आकांक्षा कोंडे ने पिंडर नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य में हो रही अत्यधिक देरी पर कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है। उन्होंने कार्यदायी संस्था वैपकोस (WAPCOS) के अधिशासी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।


निर्धारित समय में काम पूरा न होने पर DM नाराज़

लंबे समय से पिंडर नदी पर वैपकोस द्वारा पुल बनाया जा रहा है, लेकिन यह निर्धारित समय पर पूरा नहीं हो पाया है। इस पर जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने गहरी नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंता से पूछा है कि निर्धारित समयावधि के भीतर भी पुल निर्माण कार्य क्यों पूर्ण नहीं किया गया? उन्होंने साफ किया कि इस तरह की लापरवाही से जनहित के कार्यों में अनावश्यक विलंब होता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोटर पुल बनाने के लिए वर्ष 2021 में टेंडर लगा दिए गए थे और कार्यदायी संस्था वैपकोस ने फरवरी 2024 तक पुल का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा था।

यह भी पढ़ें 👉  शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, चालक गिरफ्तार, वाहन सीज

संतोषजनक जवाब न मिलने पर होगी विभागीय कार्रवाई

जिलाधिकारी ने अभियंता को तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है और साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो अधिशासी अभियंता वैपकोस के विरुद्ध अनुशासनात्मक एवं विभागीय कार्यवाही शुरू की जाएगी।