घटिया निर्माण सामग्री और गुणवत्ताहीन डामरीकरण पर अधिकारियों को लगाई फटकार, डीएम ने किया कपकोट क्षेत्र की सड़कों का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर । जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को विकास खण्ड कपकोट के विभिन्न क्षेत्रों को दौरा कर विकास कार्यो को जायजा लिया। सौंग-मुनार सड़क मार्ग के सुरक्षा दीवारों में घटिया निर्माण सामाग्रियों को लगाए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने फील्ड अधिकारियों कड़ी फटकार लगाते हुए सहायक अभियंता व अवर अभियंता का स्पष्टीकरण तलब किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता व पारदर्शिता में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अधिकारी निर्माण कार्यों के दौरान मौके पर रहें तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु नियमित निगरानी करें। उसके बाद जिलाधिकारी ने चिराबगड़-पोथिंग सड़क मार्ग का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग के डामरीकरण के कार्यों जल्द शुरू करने के साथ ही गुणवत्ता के साथ काम करने के निर्देश अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य के दौरान कार्यस्थल पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नागरिक सूचना पट्ट अनिवार्य रूप से लगाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पोलिंग- ग़ैरखेत सड़क मार्ग में हुए डामरीकरण का भी निरीक्षण किया। गुणवत्ता में कमी दिखने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए डामरीकरण में लगी सामाग्रियों के नमूने जांच के लिए भेजने के निर्देश ईई पीडब्ल्यूडी को दिए। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों में लापरवाही व उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल लाने की सख्त हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कपकोट अनुराग आर्या,ईई पीएमजीएसवाई अमरीश रावत,ईई पीडब्ल्यूडी अमित पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।