13 माह बाद डीएम भटगांई का तबादला, विदाई में अधिकारियों ने सराहा नेतृत्व

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई का स्थानांतरण जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के लिए हो गया है। इस अवसर पर जिला कार्यालय सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अपने विदाई संबोधन में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनपद वासियों को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि बागेश्वर में कार्य करना उनके लिए एक गौरव की बात रही और यहाँ के लोग सदैव उनके हृदय में रहेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने जिलाधिकारी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जिले में अनेक सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने जिलाधिकारी को स्मृति-चिह्न भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डीएम भटगांई ने जिले में 13 महीने की सेवा दी। इस मौके पर विधायक सुरेश गढि़या, एडीएम एनएस नबियाल, सीडीओ आरसी तिवारी, रेडक्रॉस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण, वाइस चेयरमैन ललित मोहन जोशी, सचिव आलोक पांडेय, पूर्व चेयरमैन संजय साह जगाती, वेद प्रकाश पांडेय, डॉ. हरीश दफौटी, मोहीउद्दीन अहमद तिवाड़ी, कन्हैया वर्मा, आरपी कांडपाल, आतिर एसर तिवाड़ी आदि मौजूद रहे।