बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के मैनुअल स्कैवेंजर के रूप में रोजगार का निषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति की बैठक हुई। बैठक में हाथ से मैला उठाने वाले (स्कैवेंजर) के स्वरोजगार और पुनर्वास को लेकर चर्चा हुई। जिले में स्कैवेंजर का सर्वेक्षण डिजिटल के रूप से कराने की रूपरेखा तैयार की गई।
डीएम पाल ने नगरीय क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बृहद स्तर पर स्कैवेंजर का सर्वेक्षण कराने को कहा। जनता की जानकारी के लिए सर्वेक्षण से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिए। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों के सर्वेक्षण के लिए नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला पंचायतराज अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने अधिकारियों को सर्वेक्षण कार्य तय समय के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत,ईओ हयात सिंह परिहार, मनोज बचखेती, रेखा देवी आदि मौजूद थे।