कांडा-कमस्यार पृथक ब्लॉक संघर्ष समिति ने अलग ब्लॉक की मांग तेज कर दी है। समिति ने मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।
रविवार को जिला पंचायत के डांक बंगले में रविवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 182 ग्राम पंचायतों वाला बागेश्वर सबसे बड़ा ब्लाक है, जबकि 15 ग्राम पंचायतों में भी उत्तराखंड के ब्लॉक बने हैं। अधिक ग्राम पंचायत होने से ब्लॉक के गावों का समुचित विकास नहीं हो रहा है। समिति के अध्यक्ष गोविंद भंडारी ने कहा कि ग्रामीणों को छोट-छोटी इकाइयों का लाभ नहीं मिल पा रहा है। संचालन करते हुए सचिव सुरेश सिंह रावत ने कहा कि सूदूरवर्ती गांवों के जनप्रतिनिधियों को 65 से 70 किमी दूर बागेश्वर जाना पड़ता हैं। तब भी कार्य नहीं हो पाता है। इस मौके पर जिपं सदस्य गोपा धपोला, पूजा आर्या, वीरेंद्र नगरकोटी, अशोक जोशी, विजय कुमार, संतोष कांडपाल, आरएस भंडारी, पूर्व विधायक उमेद सिंह माजिला, केवलानंद पांडे, हरीश पंत, भगवान सिंह, स्वाति देवी, ज्योति देवी आदि मोजूद रहे।