
रास्ते से गुजरने को लेकर हुए विवाद में दो युवकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल युवकों में से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है। मामला बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर नई बस्ती गांव में शुक्रवार की देर रात का है।
उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी जहांगीर अपने दोस्त हरीश के साथ अपने परिचित सूबा सिंह से मिलने गांव आया था। मुलाकात के बाद दोनों जैसे ही गांव से होकर गुजर रहे थे, तभी रास्ते को लेकर सूबा सिंह के पड़ोसी और रिश्तेदारों से उनकी कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि चार लोगों ने मिलकर दोनों युवकों को बेरहमी से पीट दिया। हमले की सूचना मिलते ही जहांगीर का भाई मोहम्मद ईशाद मौके पर पहुंचा और घायलों को इलाज के लिए रुद्रपुर के जिला अस्पताल ले गया। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद जहांगीर ने दम तोड़ दिया, जबकि हरीश की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर गुरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, सुरेंद्र सिंह और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।