बागेश्वर। बीते बुधवार को कपकोट तहसील क्षेत्र के तीख में हुए सड़क हादसे में चार लोगों के शव बरामद हो गये हैं। हादसे में नीलम रावत (30) पत्नी विरेंद्र सिंह निवासी तिमिलाबगड़, सुंदर ऐठानी पुत्र स्व गोविंद सिंह,(32) निवासी बमसेरा ऐठाण, मुन्ना शाही (34) पुत्र मोहन सिंह निवासी रैंथल,पूनम पांडेय (30) पत्नी रमेश पांडेय की मौके पर मौत हो गई। एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने रात भर की कड़ी मशक्कत के बाद तीन शवों को बुधवार की रात और एक गुरूवार की दोपहर बरामद किया है। सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि शवों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।