
‘मेरा सपना मेरा लक्ष्य’ कार्यक्रम में छात्राओं ने जाना सफलता का राज, अफसरों से किए करियर से जुड़े सवाल
बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में ‘मेरा सपना मेरा लक्ष्य’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, बहुली से आई छात्राओं ने जनपद के विभिन्न शासकीय कार्यालयों का शैक्षिक भ्रमण (exposure visit) किया।
इस प्रेरणादायी कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को प्रशासनिक एवं व्यावसायिक क्षेत्रों के प्रति जागरूक करना और उन्हें अपने भविष्य की दिशा में आत्मविश्वास के साथ कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम का आयोजन महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने औपचारिक भाषण देने के बजाय खुले संवाद सत्र के माध्यम से छात्राओं से सीधा संवाद किया और उनके विचार, सपने व जिज्ञासाएं सुनीं। जिलाधिकारी ने छात्राओं को सफलता के सूत्र बताते हुए कहा कि हर सपना तभी पूरा होता है, जब उसके पीछे दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयास हो। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, इसका एक ही मंत्र है आत्मविश्वास, अनुशासन और सीखने की निरंतरता। उन्होंने कहा कि प्रशासन का द्वार हर उस छात्रा के लिए खुला है, जो मार्गदर्शन चाहती है — “मैं व्यक्तिगत रूप से सहायता के लिए उपलब्ध रहूँगा,” उन्होंने आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की महिला अधिकारियों ने भी भाग लिया और छात्राओं से अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के डीपीओ डॉ. मंजूलता, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. शिखा सम्मल, एसआई मीना राणा, अधिवक्ता अंजू पाण्डे, षष्टी काण्डपाल, लता भंडारी रोशनी, एवं शिक्षकगण शामिल थे।छात्राओं ने इस संवाद को “अपने जीवन का प्रेरणादायक अनुभव” बताया और विभिन्न करियर विकल्पों को लेकर सवाल पूछे, जिनका उत्तर अधिकारियों ने सहज और प्रोत्साहक ढंग से दिया।