बागेश्वर में 24, कपकोट और गरुड़ में 14-14 टेबल में होगी मतगणना, कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई की उपस्थिति में शनिवार को विकास भवन सभागार में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण में रिजर्व सहित कुल 118 मतगणना पर्यवेक्षक एवं 472 मतगणना सहायक सम्मिलित हुए। मतगणना हेतु बागेश्वर में 24 टेबल, जबकि कपकोट और गरुड़ में 14-14 टेबलें लगाई जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक और चार मतगणना सहायक तैनात रहेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए सभी कार्मिकों से इसे गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम एवं सबसे महत्वपूर्ण चरण है, अतः इसमें सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है।
उन्होंने कार्मिकों को निर्देशित किया कि मतगणना कार्य को संयम, सतर्कता और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न किया जाए ताकि जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस की पकड़ में आए मोबाइल चोर युवक, चोरी किया फोन भी बरामद

मास्टर ट्रेनर राजीव जोशी ने मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया का विस्तृत प्रशिक्षण दिया। उन्होंने मत पत्रों की छंटाई, वैध एवं अवैध मतों की पहचान, मतपेटी खोलने की प्रक्रिया, प्रत्याशीवार मतपत्रों की वर्गीकरण और मतपत्र लेखा प्रारूप के अनुसार मिलान की जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान मतपेटी खोलने का डेमो भी प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गौला नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत, परिजनों में पसरा मातम 

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.सी. तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, आरओ, एआरओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad