15 दिन में पूरा करें मंडलसेरा पंपिंग योजना का कार्य, पेयजल आपूर्ति को लेकर डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में जल संकट की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसमें जल आपूर्ति से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जल संकट के प्रभावी समाधान के लिए विभिन्न रणनीतियों विचार विमर्श हुआ। बैठक में विशेष रूप से मंडलसेरा, कौसानी और गरुड़ में गर्मियों में उत्पन्न गंभीर जल संकट की स्थिति पर विचार किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि संभावित आपात परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में जल टैंकों की व्यवस्था की जाए, जिससे जल आपूर्ति प्रभावित न हो। साथ ही, जल संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए एक जल संचयन टैंक मॉडल तैयार किया जाय, जिससे लोगों को जल प्रबंधन की दिशा में प्रेरित किया जा सके। जिलाधिकारी ने मंडलसेरा पंपिंग योजना को 15 दिन के भीतर पूर्ण करने के सख्त निर्देश जल निगम के अधिकारियों को दिए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो सकें।इसके अलावा, ‘हर घर नल से जल’ योजना के तहत क्षेत्र में नल कनेक्शन की वास्तविक स्थिति की जांच करने के लिए एक समिति गठित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। यह समिति यह सुनिश्चित करेगी कि योजना के तहत प्रत्येक घर तक पेयजल पहुंचा है या नहीं, और किसी भी प्रकार की कमी को शीघ्र दूर किया जाएगा।जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि जल संकट से निपटने के लिए आवश्यक संसाधनों को समय पर उपलब्ध कराया जाए तथा सभी प्रभावित क्षेत्रों में निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी, एडीएम एनएस नबियाल, डीडीओ संगीता आर्या, ईई जल संस्थान सीएस देवड़ी, जल निगम वीके रवि, डीटीडीओ पीके गौतम, कर अधिकारी नगरपालिका हयात सिंह परिहार, डीडीएमओ शिखा सुयाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।