आपदा प्रभावित पौंसारी पहुंचे सीएम धामी, ग्रामीणों को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा 

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित कनलगढ़ घाटी का दौरा कर पौंसारी, बैसानी और सुमटी गांव के ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने आपदा से हुए नुकसान पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रभावितों को हरसंभव मदद और राहत उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित परिवारों से व्यक्तिगत संवाद कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि यह समय बेहद कठिन है, लेकिन सरकार पूरी तरह से उनके साथ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, किसी भी पात्र को सरकारी योजनाओं और राहत से वंचित नहीं किया जाएगा। प्रभावितों के लिए विस्थापन की व्यवस्था नियमानुसार स्थानीय स्तर पर या अन्यत्र की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा अंग्यारतोली क्षेत्र में प्रस्तावित भूमि का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराने के लिए टीम गठित करने की भी घोषणा की। आपदा के चलते क्षेत्र की संचार और बिजली व्यवस्था बाधित हुई थी। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रभावित क्षेत्रों में संचार बहाली का काम तेजी से चल रहा है, जबकि बिजली की समस्या को तत्काल ठीक कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के कारण कई जगह पुल बह गए हैं और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इन्हें जल्द से जल्द ठीक करने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। उन्होंने स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, राहत और बचाव कार्य समय पर और प्रभावी ढंग से किए गए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने ग्रामीणों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि, हम सब मिलकर इस आपदा से उबरेंगे और फिर से पुरानी स्थिति में लौटेंगे। कठिन समय में एकजुट रहकर ही समस्याओं से निपटा जा सकता है। सरकार और सभी जनप्रतिनिधि आपके साथ खड़े हैं। वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि वो आज भी आपदा की रात का मंजर भूल नही पा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री इन आपदाग्रस्त क्षेत्र के निवासियों को सही जगह में विस्थापन करेंगे।