दीपावली पर शहर के यातायात में बदलाव,शहर में इन वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। एसपी चन्द्रशेखर घोडके ने आम जन को दीपावली त्यौहार की शुभकामनाओं सहित सभी को बागेश्वर पुलिस द्वारा बनाये गये यातायात रुट डाइवर्जन प्लान की दी जानकारी।धनतेरस/दीपावली 2024 के दृष्टिगत समस्त वाहनों का रुट प्लानः-यातायात रुट डायवर्जन प्लान दिनांकः 29/10 /24 से दिनांक 01/11 / 24 तक प्रभावी रहेगा।

➡️शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों / टैक्सी वाहनों (अति आवश्यक सेवाओं को छोडकर) का प्रवेश धनतेरस/दीपावली पर्व की समाप्ती तक पूर्ण रुप से वर्जित रहेगा। टैक्सी वाहनों का निर्धारित स्टैण्ड से नगर की ओर प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।

➡️अल्मोडा ताकुला रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको गरुड रोड जाना है, मांग का धारा से विक्टर मोहन जोशी इण्टर कालेज से जजी (नदी गांव) बाईपास होते द्यांगड से जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बैठक में बिना तैयारी के पहुंचे लोनिवि अधिकारी, डीएम ने जताई नाराजगी

➡️अल्मोड़ा ताकुला रोड से कपकोट रोड / काण्डा रोड / मण्डलसेरा जाने वाले समस्त वाहन बिलोना बाईपास होते हुए पुराना ARTO से अपने गंतव्य को जाएंगे।➡️कपकोट रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको द्यांगड/गरुड रोड जाना है, आरे बाईपास होते हुए द्यांगड से अपने गंतव्य को जाएंगे।

➡️ पिथौरागढ काण्डा रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको हल्द्वानी / अल्मोडा/ ताकुला रोड जाना हे, पुराना ARTO से चन्डिका रोड होते हए बिलौना बाईपास जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लाखों का गबन करने वाले पोस्ट मास्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

➡️पिथौरागढ/काण्डा रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको गरुड़ रोड जाना है, भागीरथी बाईपास से आरे बाईपास होते हुए द्यांगड/गरुड़ जाएंगे।

➡️गरुड रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको हल्द्वानी / अल्मोडा/ ताकुला रोड जाना है, जजी (नदी गांव) बाईपास होते हुए विक्टर मोहन जोशी इण्टर कालेज से मांग का धारा बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

➡️गरुड रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको कपकोट रोड / काण्डा रोड / मण्डलसेरा/ पिथौरागढ/काण्डा रोड जाना है, आरे बाईपास/मण्डलसेरा बाईपास/ से अपने गंतव्य को जाएंगे।