निर्माण कार्यों में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: सीडीओ

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। डीएम आशीष भटगांई के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने मंगलवार को पीएमजीएसवाई कपकोट के तहत विभिन्न सड़क मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

       सीडीओ तिवारी ने चीराबगड़-पोथिग मोटर मार्ग, कपकोट-पिंडारी ग्लेशियर-रिखाड़ी वाछम मोटर मार्ग, कपकोट-तेजम मोटर मार्ग, पॉकड़ मोटर मार्ग और भयूं-गूलेर मोटर मार्ग सहित अन्य सड़कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़कों की डीपीआर और टेस्टिंग रिपोर्ट का गहनता से परीक्षण किया। उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सभी निर्माण कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी परियोजनाएं समयबद्ध तरीके से पूर्ण की जाएं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिल सके।