सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, कई विभागों में कर्मचारी मिले गैरहाजिर, वेतन पर लगाई रोक

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने विकास भवन परिसर समेत विभिन्न विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति अधूरी पाई गई, वहीं अभिलेखों और कार्यालयीन सामग्री में भारी अव्यवस्था भी देखने को मिली।

निरीक्षण के दौरान जिला विकास कार्यालय, समाज कल्याण, वित्त एवं लेखा, ग्रामीण विकास, कृषि, उद्यान, पशुपालन, मछली पालन, डेयरी, सहकारिता, पंचायतीराज, महिला सशक्तिकरण, जल संस्थान, सेवायोजन, होम्योपैथिक समेत कई विभागों में एक ईई समेत चार कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  पेपर लीक मामले की होगी सीबीआई जांच, दर्ज मुकदमे होंगे वापस

सीडीओ ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्पष्ट किया कि आदेशों के पालन होने तक अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन आहरण रोका जाएगा।