सीबीएसई ने जारी किया बोर्ड परीक्षा का परिणाम, जिले में कंट्रीवाइट पब्लिक स्कूल ने मारी बाजी

ख़बर शेयर करें -

CBSE बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है 12वीं की परीक्षा में ऋषभ साह ने (वाणिज्य) 96% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया वहीं हाईस्कूल में नवनीता परिहार ने 98.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। 12वीं में बबली खेतवाल(वाणिज्य)93%,खुशी गढ़िया(विज्ञान)90.8%,भावना दानू(विज्ञान)90.4%,चंदन परिहार(विज्ञान)89.8%,बबली गिरी,(वाणिज्य) 84%,भूमिका रावत(विज्ञान )88% अंक प्राप्त किए।साथ ही हाईस्कूल में भी अर्जुन बिष्ट 95%, नीलांशा बिष्ट 94.2%,गुंजन ऐठानी 94.2%,आकांक्षा टम्टा 93.2%,अभिज्ञान जनौटी ने 92.6% अंक प्राप्त किए छात्रों के इस शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबंधन, प्रधानाचार्य, शिक्षक समेत समस्त स्टाफ ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुवे उज्जवल भविष्य की कामना की।