
बागेश्वर। प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर जिले में कल से कई कार्यक्रम किए जाएंगे। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जन सेवा थीम पर बहुउद्देश्यीय और चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे।
डीएम आशीष भटगांई ने बताया कि 22 मार्च शनिवार को पंडित बीडी पांडेय परिसर में युवा शक्ति नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में नशामुक्ति थीम पर रील, भाषण, पेंटिंग, मेहंदी, ऐपण, खेल आदि प्रतियोगिताएं होंगी। 23 मार्च को जिला मुख्यालय के नुमाइशखेत मैदान, 24 मार्च को कपकोट के केदारेश्वर मैदान 25 मार्च को कृषि विज्ञान केंद्र,काफलीगैर, 26 मार्च को विवेकानंद विद्या मंदिर बीसा, रीमा, 27 मार्च को ब्लॉक कार्यालय गरुड़, 28 मार्च को राइंका शामा और 29 मार्च को राउमावि जखेड़ा में बहुद्देशीय और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल और सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।