
तहसीलदार निशा रानी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, हाई कोर्ट के निर्देशों पर व्यापारियों ने भी दिया सहयोग
गरुड़, बागेश्वर। गरुड़ नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने और हाई कोर्ट के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आज तहसील प्रशासन ने अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। तहसीलदार निशा रानी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने जेसीबी मशीन के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाया।
कार्रवाई शुरू होने से पहले ही प्रशासन ने लगभग 100 व्यापारियों को नोटिस जारी किए थे। नोटिस मिलने के बाद कुछ व्यापारियों ने स्वयं ही अपने प्रतिष्ठानों के सामने लगाए गए रैक और सीढ़ियों को हटा लिया, जिससे कार्रवाई में आसानी हुई।
आज दोपहर 12 बजे के बाद पंजास चौराहे से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। तहसील प्रशासन की टीम ने जेसीबी की मदद से सड़क और फुटपाथ पर किए गए अस्थाई कब्जों को ध्वस्त किया।
तहसीलदार निशा रानी ने बताया कि गरुड़ मार्केट के लगभग 600 मीटर के मुख्य क्षेत्र में आज अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। उन्होंने स्थानीय व्यापारियों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हाई कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई में पूरी तरह सहयोग किया। इस कार्रवाई से बाजार में यातायात व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद है।





