ब्रेकिंग: सरयू नदी में बहने से महिला की मौत, परिजनों का हाइड्रो पावर कंपनी में धरना

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। सरयू नदी में बहने से एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह कपकोट के तिमिलाबगड़ निवासी विमला देवी (35) पत्नी आनंद सिंह मर्तोलिया सरयू नदी में कपड़े धोने गई थी। इसी दौरान महिला सरयू नदी में बह गई। स्थानियो लोगों, फायर विभाग और पुलिस ने मौके पर जाकर शव को बाहर निकाला। एसओ कैलाश सिंह बिष्ट ने बताया की शव का पंचायतनामे की कार्रवाई चल रही है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा।

इधर ग्रामीणों ने महिला की मौत के लिए हाइड्रो पावर कंपनी को जिम्मेदार बताया है। ग्रामीण महिला के शव को लेकर कंपनी के आगे धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि कंपनी ने बिना सायरन बजाए पानी छोड़ा, जलस्तर बढ़ने से महिला की मौत हुई। कंपनी के महाप्रबंधक कमलेश जोशी का कहना है कि सायरन बजा था। यह एक हादसा है। वहीं सीओ और एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए हैं।अब तक धरना जारी है।