
बागेश्वर। जंगली मशरूम खाने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि उनकी बहू की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हो गई है ।
मामला कपकोट के अंतिम गांव कुंवारी का है। रविवार को ग्रामीण धनु ली देवी और उनकी बहू कविता खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मशरूम मिला, जिसकी सब्जी बनाकर उन्होंने रोटी के साथ खाई। जंगली मशरूम जहरीला था, जिसे खाने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। कविता देवी की हालत गंभीर है। उसका गांव में जड़ी बूटी से इलाज चल रहा है। एसओ खुशवंत सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम को गांव भेज दिया गया है। वहीं सीएमओ डॉक्टर कुमार आदित्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव जा रही है।