ब्रेकिंग उत्तराखंड: पिकअप वाहन खाई में गिरा,चालक की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

•पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम


अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां ध्याड़ी- सिमलखेत मोटर मार्ग में पिकअप खाई में गिर गई। इस हादसे में वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  रोडवेज के बेड़े में शामिल हुई 130 नई बसें, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

प्राप्त जानकारी के अनुसार ध्याड़ी -सिमलखेत मोटर मार्ग में शनिवार की शाम को सिमलखेत से ध्याड़ी की तरफ आ रहा पिकअप खाई में जा गिरी जिसमें पिकअप में वाहन चालक मदन सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी दौलीगाड़ तहसील भनोली गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा आसपास के लोगों की मदद से घायल वाहन चालक को 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मदन को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  जिले के दौरे पर राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष, अधिकारियों के साथ की बैठक

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा हादसे की जांच में जुटी हुई है। इधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।