सल्ट के पास सोमवार की सुबह खाई में गिरी बस में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है। बस में 60 लोग सवार थे। अब तक 36 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गया है।3 घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है।18 घायलों का रामनगर अस्पताल में चल रहा इलाज।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मार्चुला, अल्मोड़ा मे हुई बस दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच हेतुआयुक्त कुमाऊँ मंडल को निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना के मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुःख व्यक्त किया है।
हादसे में घायलों और मृतकों की सूची भी जारी कर दी गई है।