
जिले की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी, 47.24 ग्राम स्मैक के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
बागेश्वर पुलिस की सघन चेकिंग में मिली सफलता, बरामदगी की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 15 लाख रुपये
बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके के कुशल निर्देशन और क्षेत्राधिकारी अजय साह के पर्यवेक्षण में नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही बागेश्वर पुलिस ने रविवार को जिले की अब तक की सबसे बड़ी स्मैक बरामदगी की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्करों को दबोचते हुए उनके कब्जे से कुल 47.24 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी जा रही है। एसओजी टीम जिले के द्वारिकाछीना-अमसरकोट क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार किए गए दोनों युवक पंजाब के जिला तरनतारन के रहने वाले हैं जिसमें सावनप्रीत सिंह (19 वर्ष), पुत्र कलदीप सिंह, निवासी नसेरा पनुवा, थाना/जिला तरनतारन, पंजाब। इनके पास से 24.29 ग्राम स्मैक बरामद हुई। और हरगुरजीत सिंह (18 वर्ष), पुत्र बुटा सिंह, निवासी मकान नंबर 02, जसवंत सिंह मोहल्ला, नुरदी अड्डा, तरनतारन, पंजाब। इनके पास से 22.95 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
कानूनी कार्यवाही
दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोतवाली बागेश्वर में मुकदमा अपराध संख्या 60/25, धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।

