
बागेश्वर। उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त बनाने के निर्देशों के क्रम में, जनपद बागेश्वर में पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोड़के तथा क्षेत्राधिकारी अजय साह के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
बृहस्पतिवार को एसओजी एवं कोतवाली बागेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। पुराने हाईस्कूल के पास द्वारसों पुराने हाइडिल के समीप चेकिंग के दौरान वाहन चालक दिनेश सिंह मेहता निवासी मल्खाडुंगर्चा थाना कपकोट जिला बागेश्वर (उम्र 30 वर्ष) के कब्जे से 9.712 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई। पुलिस ने चरस तस्करी करते हुए चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली बागेश्वर में मु.अ.सं.FIR NO-72/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रिकॉर्ड तोड़ बरामदगी:
बरामद अवैध चरस की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस के अनुसार, यह बागेश्वर पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में प्रदेश में अब तक की चरस की सबसे बड़ी मात्रा है। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को जिले में ‘नशा मुक्त उत्तराखंड’ बनाने की मुहिम पर एक बड़ी नकेल बताया। पुलिस टीम अब अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।





