ब्रेकिंग: बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही केमू बस पलटी,06 घायल

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर से सवारी भरकर हल्द्वानी जा रही केमू बस अल्मोड़ा जिले के लोधिया में दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई जिसमें 6 लोगों के घायल होने की सूचना है, घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालवाडी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया गया है, सभी घायल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं, जेसीबी की मदद से बस को हटाकर यातायात सुचारु कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि बस बागेश्वर से हल्द्वानी आ रही थी कि तभी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी, 5 महिलाओ समेत एक बच्चा दुर्घटना में घायल बताये जा रहे हैं।

घायलों की सूची

यह भी पढ़ें 👉  आपसी विवाद से लगी आग,11 लोग झुलसे

बीना पांडे (47 वर्ष) पत्नी सुरेश चंद पांडे निवासी कटघरिया हल्द्वानीअनिता बजाज उम्र 59 साल पत्नी स्वर्गीय राजकुमार निवासी न्यू कॉलोनी भंयारखोला अल्मोड़ाकु विनीता भाकुनी उम्र 26 साल पुत्री राजेंद्र सिंह भाकुनी ग्राम सनौली ताकुला जिला अल्मोड़ारेखा उम्र 29 साल पत्नी मदन लाल निवासी दिनेशपुर रूद्रपुरराम उम्र 12 साल पुत्र मदनलाल निवासी दिनेशपुर रुद्रपुरलता आर्या 20 साल पुत्री सुरेश राम आर्य ग्राम सुनौली ताकुला अल्मोड़ा