बागेश्वर। जिले में नदी में कूदने, डूबने और बहने की घटना लगातार बढ़ रही हैं। मंगलवार को बिलौना में एक बुजुर्ग ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। नदी में बह रहे बुजुर्ग को सामाजिक कार्यकर्ता और आसपास के लोगों ने नदी से बाहर निकाला। हालांकि बुजुर्ग को बचाया नहीं जा सका। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
मंगलवार की शाम को बिलौना में समण गोलू मंदिर के समीप से बुजुर्ग ने सरयू नदी में कूद मार दी। आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को नदी में बहते देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान सामाजिक कार्यकर्ता बालकृष्ण अपने साथियों के साथ पगना से बागेश्वर की तरफ आ रहे थे। बुजुर्ग के बहने की सूचना मिलते ही वह और उनके साथी नदी की ओर दौड़े और बुजुर्ग को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। बालकृष्ण, जगदीश प्रसाद, अर्जुन देव, सुरजीत, संजय, सूरज आदि ने बुजुर्ग को नदी से बाहर निकाला, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल जीएस ढकरियाल ने कहा कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।