बागेश्वर। भारी बारिश से पहले ही परेशानी की मार झेल रहे कपकोट क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं थी, बावजूद इसके लोगों में दहशत है।
कपकोट में शनिवार को दोपहर करीब सवा बारह बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। सामाजिक कार्यकर्ता तनुज तिरुवा ने बताया कि भूकंप से लोग डर गए। क्षेत्र में एक ओर भारी बारिश से लोगों की नींद उड़ी है, अब भूकंप आने से लोगों में दहशत पैदा हो गई। इधर जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय की जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र बागेश्वर और रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है।