
बागेश्वर। जिले में रविवार (आज) दोपहर बाद भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
आपदा प्रबंधन ने दी जानकारी
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि झटके दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर महसूस किए गए।
- तीव्रता: भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई।
- केंद्र: इसका केंद्र कपकोट के सलिंग क्षेत्र में बताया जा रहा है।
भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण अधिकतर स्थानों पर झटके बेहद हल्के थे। आपदा प्रबंधन विभाग ने पुष्टि की है कि जिले के किसी भी क्षेत्र से किसी अप्रिय घटना या क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।





