ब्रेकिंग: हाथरस हादसे में 121 हुआ मृतकों का आंकड़ा, लाशों का ढेर देखके पुलिस कर्मी की भी हार्ट अटैक से मौत

ख़बर शेयर करें -

हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में घायल पांच और लोगों ने दम तोड़ दिया। अब हादसे के मृतकों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ आज घटनास्थल का दौरा करेंगे। वहीं हादसे में लाशों का ढेर देखकर एक पुलिस कर्मी को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई।

  उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में सत्संग त्रासदी के 24 घंटे बाद मरघट जैसा सन्नाटा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11 बजे रतीभानपुर पुलराई गांव का दौरा करेंगे। यहां से वह आगरा रवाना होंगे। गांव में सत्संग स्थल पर फॉरेंसिक यूनिट और डॉग स्क्वायड मौजूद है।       
हादसे के बाद अपनों के लिए परिवार रोते हुए दिखे जिसे देख हर किसी का दिल दहल गया। वहीं क्यीआरटी अवागढ़ में तैनात पुलिस कर्मी को मेडिकल कॉलेज आपात ड्यूटी पर बुलाया गया। वही लाशें देखकर घबरा गया और उसे हार्ट अटैक आ गया। सिपाही मूल रूप से अलीगढ़ जिले के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर का रहने वाला था।