दो अलग-अलग पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को एक के बाद एक हुए दो धमाकों में अब तक दस लोगों की मौत हो गई है। आग की लपटों को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। हालांकि अभी तक धमाकों के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दोनों विस्फोट तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में हुए हैं।
अग्निशमन और बचाव विभाग के मुताबिक पहला विस्फोट विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ। जहां एक व्यक्ति की मौत हुई। इसके कुछ मिनट बाद, कम्मापट्टी गांव में एक और विस्फोट हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दूसरे विस्फोट में नौ लोग मारे गये।
इससे पहले, बीते 9 अक्टूबर को भी तमिलनाडु की अरियालुर पटाखा यूनिट में हुए विस्फोट में तीन महिलाओं सहित 11 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. जिस फैक्ट्री और गोदाम में यह घटना घटी वह वेत्रियुर मदुरा विरागुलर गांव में स्थित