बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार को बागेश्वर पुलिस ने विधानसभा चुनाव के दौरान लिया गया हिरासत में, उपचुनाव में आचार संहिता को देखते हुए लिया गया हिरासत में।
बागेश्वर में विधानसभा उपचुनाव हर दिन रोचक होता जा रहा है भाजपा और कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता यहां के प्रचार कर रहे हैं। और अपने-अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे है। तो वहीं बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पवार भी आज बागेश्वर पहुंचे हुए थे उनके बागेश्वर पहुंचने पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के द्वारा विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता का उल्लंघन का हवाला दिया जा रहा है। वहीं बॉबी पवार के साथियों के द्वारा बताया जा रहा है कि वह केवल बाबा बागनाथ के दर्शन के लिए यहां पहुंचे थे लेकिन पुलिस के द्वारा उन्हें अचानक गिरफ्तार कर लिया गया। वही कोतवाली पुलिस बागेश्वर द्वारा कोतवाली पर सुरक्षा भी बड़ा दी गई है।