
बागेश्वर। रात भर से हो रही बारिश के बाद शिक्षा विभाग ने 21 जुलाई को जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्णय लिया है। सीईओ जीएस सौन ने बताया कि भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं बाल विकास विभाग की जिला कार्यकर्ता अधिकारी डॉ मंजूलता यादव ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।