
बागेश्वर। शादी–समारोहों में देर रात तक बजते डीजे पर अब बागेश्वर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोडके के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने बैंक्वेट हॉल, बारात घरों और डीजे संचालकों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि रात 10 बजे के बाद डीजे बजाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। नियम तोड़ते ही सीधे कार्रवाई तय है।नियम तोड़ने वाले होंगे बुककोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सभी संचालकों को बताया कि— रात 10 बजे के बाद डीजे बजा तो डीजे ऑपरेटर, बैंक्वेट/बारात घर स्वामी, टेंट व्यवसायी,तीनों पर ही नियमानुसार कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आयोजनकर्ताओं को यह सुनिश्चित करने को कहा: समारोह स्थलों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था हो, सभी सीसीटीवी कैमरे चालू रहें, वाहनों के लिए सही पार्किंग व्यवस्था बनाई जाए ताकि सड़क पर जाम या अव्यवस्था न फैले।देर रात की आवाज़ से जनता त्रस्त न होपुलिस ने बताया कि देर रात तेज आवाज से विशेषकर बुजुर्गों, छात्रों और बीमार लोगों को भारी परेशानी होती है। इसलिए सभी से नियमों का पालन करने और शांत माहौल बनाए रखने की अपील की गई है।बिना पुलिस सत्यापन नहीं मिलेगी एंट्रीपुलिस ने बैंक्वेट और डीजे संचालकों को निर्देश दिए कि बिना पुलिस सत्यापन किसी भी बाहरी कर्मचारी को काम पर न रखें। सभी का सत्यापन जल्द से जल्द पूरा कराना अनिवार्य है।शिकायत करें, तुरंत मिलेगी मददकिसी भी तरह की शिकायत, शोर-शराबे या असुविधा की स्थिति में नागरिक पुलिस हेल्पलाइन 112 पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं।





