आधी रात को ऑपरेशन सिंदूर से लिया पहलगाम हमले का बदला, पीओके में घुसकर 70 से अधिक आतंकी किए ढेर

ख़बर शेयर करें -

भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए मंगलवार को आधी रात के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए हैं। हमले में 75 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की सूचना मिल रही है।
   मीडिया रिपोर्टों के अनुसार भारत ने बिना सीमा पार किए हैमर, स्कल्प और मिसाइलों से पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी शिविरों पर हमला करके जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी शुरू कर दी है। भारतीय सेना ने एलओसी पर पाकिस्तानी गोलीबारी का सटीक जवाब दिया है। सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। रक्षा मंत्रालय ने इसे एक सुनियोजित, संतुलित और सीमित जवाबी कार्रवाई बताया है, जिसका मकसद आतंकवाद के केंद्रों को खत्म करना है, न कि किसी देश की सेना को निशाना बनाना। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह ऑपरेशन पूरी तरह उन ठिकानों पर केंद्रित था, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों की योजना बनाई जाती थी। हमला सावधानीपूर्वक चुने गए लक्ष्यों पर किया गया और इस दौरान पाकिस्तानी सेना के किसी भी अड्डे को निशाना नहीं बनाया गया।

सेना ने इन आतंकी कैंपों को बनाया निशाना
1. बहावलपुर – 100 किलोमीटर अंदर
2. मुरीदके – 30 किलोमीटर अंदर
3. गुलपुर – 35 किलोमीटर अंदर
4. सवाई कैंप – 30 किलोमीटर अंदर
5. बिलाल कैंप – दूरी निर्दिष्ट नहीं
6. कोटली कैंप – 15 किलोमीटर अंदर
7. बरनाला कैंप – 10 किलोमीटर अंदर
8. सरजाल कैंप – 8 किलोमीटर अंदर
9. महमूना कैंप – 15 किलोमीटर अंदर

Ad