रंगदारी मांगने वाले शातिर अपराधी गोपाल वनवासी की गिरफ्तारी: कोतवाली बैजनाथ की कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

कोतवाली बैजनाथ पुलिस ने एक शातिर अपराधी गोपाल चन्द्र बनवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है। यह अपराधी स्वयं को आरटीआई कार्यकर्ता बताकर लोगों को फर्जी शिकायतों और कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर रंगदारी मांग रहा था।मामला और शिकायतयह मामला तब सामने आया जब दिनांक 22/11/2025 को शिकायतकर्ता श्री बलवन्त सिंह (निवासी ग्राम मेलाडुंगरी गरुड़) ने कोतवाली बैजनाथ में लिखित शिकायत दी। बलवन्त सिंह ने बताया कि गोपाल बनवासी (निवासी रीठा कंधार गरुड़) उन्हें मकान ध्वस्त करने के आदेश लाने का भय दिखा रहा था और इस काम के लिए उनसे एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर रहा था। रंगदारी न देने पर अभियुक्त उन्हें फर्जी शिकायत कर जेल भेजने की धमकी भी दे रहा था।पुलिस की त्वरित कार्रवाईशिकायत की गंभीरता को देखते हुए, श्रीमान पुलिस अधीक्षक बागेश्वर महोदय ने तत्काल मामले की विवेचनात्मक कार्यवाही करने हेतु कोतवाली बैजनाथ को निर्देशित किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विवेचना शुरू की और दिनांक 25/11/2025 को अभियुक्त गोपाल चन्द्र बनवासी को मु.अ.स. 25/25 धारा 308(2)/308(6) बी.एन.एस के अन्तर्गत गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद, गिरफ्तार अभियुक्त को मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।अपराधी का पुराना रिकॉर्डपुलिस के अनुसार, अभियुक्त गोपाल चन्द्र बनवासी रंगदारी मांगने का आदि है और उसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। वह वर्ष 2011 में धारा 366/306 भादवि (अपहरण व आत्महत्या के दुष्प्रेरण) के अपराध में पहले भी 05 साल की सजा काट चुका है। इतना ही नहीं, वर्तमान वर्ष 2025 में भी उसके विरुद्ध दिनांक 19/09/2025 को रंगदारी मांगने का एक अन्य अभियोग (मु.अ.स. 21/25), जिसके तहत आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया जा चुका है, कोतवाली बैजनाथ में पंजीकृत है।