चरस तस्करी मामले में एक और गिरफ्तारी, 10 जुलाई को दो लोग हुए थे गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। विगत दिनों पकड़ी गई चरस के मामले में पुलिस ने तीसरे व्यक्ति की गिरफ्तारी की है। उसे मामले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।
विगत दस जुलाई को पुलिस ने थाना झिरौली क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान दो लोगों के कब्जे से 3.128 किग्रा चरस बरामद की थी और मौके से दो  लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों ने चरस को स्वयं का ना होकर नन्दन सिंह उर्फ नन्दू  R/O बिन्दुखता कोतवाली लालकुआ का होना बताया। जिसे उसके बागेश्वर से सस्ते दामो में ले जाकर महंगे दामो में बेचने की बात कही। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जनपद/ गैर जिले में सुरागरसी पतारसी की। एसओजी/ टेक्निकल टीम की लीड के आधार पर आरोपी नन्दन सिह बिष्ट उर्फ नन्दू पुत्र स्व० प्रताप सिंह निवासी शास्त्रीनगर न02 बिन्दुखत्ता कोतवाली लालकुंआ जनपद नैनीताल उम्र 29 वर्ष को किच्छा लालकुआ रोड बैरियर से धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष झिरौली नितिन बहुगुणा, हेड कांस्टेबल कुन्दन कठायत, हेड कांस्टेबल राजभानु बिष्ट शामिल थे।