पांच किलोग्राम से अधिक चरस के साथ एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। नशा मुक्त अभियान के तहत एसटीएफ एवं बैजनाथ पुलिस को बढ़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत लगभग पांच लाख से अधिक बताई गई है।
एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि  शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी थाना व चौकियों को अवैध शराब, स्मैक, चरस के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक अंकित कण्डारी के देखरेख में एसटीएफ व बैजनाथ पुलिस द्वारा  बैजनाथ ग्वालदम मोटर मार्ग कंधार बैंड के पास चेकिंग अभियान शुरू एक व्यक्ति दया किशन पुत्र पूर्णनानंद तिवारी निवासी अरिहंत स्कूल हल्दू चौड़ के पास 5.305 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक एसटीएफ विपिन जोशी, मनमोहन सिंह, संजय कुमार, चन्द्र प्रकाश, नरेंद्र कुमार विजय अधिकारी आदि शामिल थे।