बागेश्वर के भास्करानंद तिवारी को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि, अमेरिकन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले के रवाईखाल निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भास्करानंद तिवारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। अमेरिकन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया है। तिवारी पिछले 25 साल से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक और सांस्कृतिक विकास के लिए कार्य कर रहे हैं।
  भास्करानंद तिवारी ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल से शिक्षा ग्रहण करने के बाद महानगरों की ओर पलायन करने की बजाय सामाजिक क्षेत्र को चुना। उन्होंने अपनी संस्था बनाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, जंगल, स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशामुक्ति समेत तमाम क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए हैं। सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए वह हिमाला फिल्म्स के बैनर तले दूरदराज के गुमनाम कलाकारों को आगे लाने के लिए भी कार्य कर रहे हैं। तिवारी ने बताया कि अमेरिकन इन्टरनेशनल यूनिवर्सिटी विगत 25 बर्षो से बागेश्वर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए इन्हीं कार्यों के लिए यह सम्मान प्रदान किया है। दिल्ली के इवान ए गालिब आडिटोरियम में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर की मौजूदगी में उन्हें मानद उपाधि दी गई। ब्लैक टाई लीगल एलएलपी व यूवर फस्ट  स्टैप फाउंडेशन के द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उनके सम्मानित होने पर जिले के सामाजिक संगठनों ने खुशी जताई है।