उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। आगामी 15 अगस्त तक यही स्थिति बने रहने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन में उत्तराखंड में 9 से 13 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। राज्य सरकार ने लोगों से नदी व नालों से दूर रहने की अपील की है। नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। हल्द्वानी में बुधवार देर रात हुई बारिश से वहां बाढ़ जैसे हालात हैं। नैनीताल के कलसिया और रकसिया नाले उफान पर हैं। कलसिया नाले के किनारे बसे करीब 150 लोगों को वहां से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।