आकांक्षा कोण्डे ने संभाला बागेश्वर जिलाधिकारी का कार्यभार, पारदर्शिता और जनसेवा को दी प्राथमिकता

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2018 बैच की अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने मंगलवार को विधिवत रूप से जिलाधिकारी बागेश्वर का कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने बागनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके पश्चात् उन्होंने जिला कोषागार का निरीक्षण कर दो तालक कक्ष में रखे दस्तावेजों जैसे रसीद बुक, रजिस्टर, स्टाम्प, रिकॉर्ड पंजिका आदि की गहनता से जाँच की। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई और अभिलेखों के रख-रखाव को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग : बागेश्वर को मिला नया जिलाधिकारी, आशीष कुमार भटगाई अब पिथौरागढ़ के डीएम

जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और स्पष्ट किया कि उनके कार्यकाल में पारदर्शिता, दक्षता, और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

पूर्व में मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार के पद पर कार्यरत रही आकांक्षा कोण्डे ने अपने प्रशासनिक अनुभव के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए कुशल नेतृत्व और प्रबंधन का परिचय दिया है।

प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सेवाओं को मजबूत किया जाएगा। इसके साथ ही आपदा प्रभावित गांवों का दौरा कर वहां के प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत पहुंचाई जाएगी। क्षतिग्रस्त हुए इंफ्रास्ट्रक्चर का शीघ्र पुनर्निर्माण किया जाएगा और जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एन. एस. नबियाल, मुख्य कोषाधिकारी कन्हैया राम, सहित राजस्व विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहे।