पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी को मंगलवार को दोबारा गिरफ्तारी से बचने के लिए जान हथेली पर लेकर भागना पड़ा। उनके भागने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
पिछले हफ्ते फवाद को गिरफ्तार कर लिया गया था। पीटीआइ के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी पूर्व पीएम इमरान खान के करीबी हैं। मंगलवार को जैसे ही इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने फवाद की रिहाई का आदेश दिया, वह कोर्ट परिसर से बाहर आए और अपनी सफेद एसयूवी में बैठ गए। कोर्ट के बाहर पुलिस को देखकर वह घबरा गए और जल्दी से कार का दरवाजा खोलकर अंदर बैठ गए। डान न्यूज के मुताबिक, पुलिस जैसे ही चौधरी को एक और मामले में गिरफ्तार करने पहुंची, वह कोर्ट के अंदर भाग गए। वह छिपने के अंदाज में झुककर भाग रहे थे और उनकी सांसें तेजी से फूलने लगी थीं। उसी बीच उनका वकील उनकी मदद के लिए भाग कर आया। टीवी फुटेज में किसी को उनके लिए पानी मंगाते सुना गया तो किसी ने कहा कि वह गश खाने वाले हैं। फवाद के भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है, लोग इसको खूब देख रहे हैं।