
बागेश्वर। नगर क्षेत्र में सत्यापन चैकिंग अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की जबकि तीन मालिकों का 10-10 हज़ार का चालान काटा।
सीओ अजय साह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नदीगांव क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान किरायेदारों, श्रमिकों का सत्यापन न कराने पर कुल 16 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 52 (3) /83 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम और तीन मकान मालिकों के खिलाफ 83 पुलिस अधिनियम के तहत किरायेदारों का सत्यापन न कराए जाने पर चालानी कार्रवाई करते हुए 10-10 हज़ार रुपए का जुर्माना कर संबंधित रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की गई है।