महिला से छेड़खानी और मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

थाना पुलिस ने छेड़खानी, मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसने पड़ोसी की दुकान में जाकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया है। कपकोट पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पीड़िता ने पुलिस में तहरीर सौंपी। जिसमें उन्होंने कहा कि उनके पड़ोसी दरबान सिंह पुत्र गजे सिंह निवासी ग्राम रिठकुला लीती ने उसके चाय पानी के होटल में आकर होटल का सारा सामान तोड़ दिया। सामान को बाहर फेंकने लगा। इस बात पर रोका तो उसने घर में घुसकर पीड़िता के साथ मारपीट की एवं छेड़छाड़ करने लगा। जान से मारने की नीयत से चुन्नी से गला घोंटने का प्रयास किया। उन्होंने किसी तरह दुकान से बाहर भागकर जान बचाई। इसी बीच उसने वहीं पर रखे बेलचे से वार कर चोट गंभीर चोट पहुंचाई। आसपास के लोगों के आने के बाद वह वहां से फरार हुआ। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने धारा 109,76,352,351(2),333,324(2) बीएनएस में मामला दर्ज किया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसआई जीवन सामंत के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। पुलिस ने रात में ही आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त बेलचा भी कब्जे में लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।