हादसा: बारात से लौट रही बोलेरो गहरी खाई में गिरी, पाँच बारातियों की मौके पर ही मौत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में पाँच बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई। बारात में शामिल एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में 10 लोग सवार थे, जिनमें से 5 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, शेराघाट से पाटी आई बारात देर रात वापस लौट रही थी। रात के अंधेरे में लोहाघाट के बाघ तोली नामक स्थान पर बोलेरो वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरा।सुबह तड़के मिली सूचना, प्रशासन मौके पर पहुंचाहादसे की सूचना सुबह तड़के प्रशासन और पुलिस को मिली, जिसके बाद तत्काल बचाव दल मौके पर पहुँचा। गंभीर रूप से घायल बारातियों को खाई से निकालकर तुरंत लोहाघाट अस्पताल पहुँचाया गया।बताया गया है कि दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बचाव दल अभी भी खाई से मृतकों को निकालने का काम कर रहा है। * हादसा स्थल: बाघ तोली, लोहाघाट * वाहन: बोलेरो * वाहन में सवार: 10 लोग * मृतक: 5 (मौके पर मौत)स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इलाका काफी खतरनाक है और रात के समय यहाँ विजिबिलिटी कम होने से अक्सर हादसे होते हैं। प्रशासन ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।