नाबालिग को बहला-फुसलाकर बनाए शारीरिक संबंध, 23 वर्षीय दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर/कपकोट। नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।कपकोट थाने में एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि उनकी नाबालिग बेटी को आरोपी ने झांसे में लेकर शारीरिक संबंध बनाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी बागेश्वर ने तत्काल पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की।पुलिस टीम ने तेजी दिखाते हुए मामले के मुख्य आरोपी गौरव कोरंगा (23 वर्ष, निवासी हरसिला, थाना कपकोट) को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 40/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पॉक्सो एक्ट (धारा 5ञ(ii)/6) में संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार किए गए आरोपी को आज 27.09.2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई जारी है।