घास काटने गई महिला पर गुलदार का हमला, मौके पर ही मौत

ख़बर शेयर करें -

गुरुवार को घास काटने जंगल गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला अपनी बहू के साथ श्रीनगर–पौड़ी मोटर मार्ग के पास जंगल में घास काट रही थी, तभी अचानक गुलदार ने उस पर धावा बोल दिया।

मीडिया रिपोर्टों की जानकारी के अनुसार, पौड़ी जिले के कोटी गांव की गिन्नी देवी नामक महिला अपने घर से करीब 500 मीटर दूर स्कूल के पास की ढलान पर घास काट रही थीं। साथ गई बहू दुर्गी देवी ने शोर मचाकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन गुलदार गिन्नी देवी को खींच ले गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  खतरे' की घंटी: सरयू में बहा आदमी, इमारतों में आई दरारें; प्रशासन ने घंटों मोर्चा संभाला

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने गुलदार के बढ़ते आतंक पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान करिश्मा देवी ने घटना की पुष्टि की। वहीं, रेंजर पौड़ी दिनेशचंद्र नौटियाल ने बताया कि टीम को मौके पर भेज दिया गया है और क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जा रही है।