बागेश्वर। जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को बागेश्वर-ताकुला मार्ग पर टैक्सी और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर होने के बाद टैक्सी स्कूटी को रौंदते हुए पैराफिट पर चढ़ गई। यदि स्कूटी सवार छिटक कर दूर नहीं जाता या टैक्सी सड़क से उतर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार अपराह्नन तीन बजे बागेश्वर से प्रदीप पुत्र सुरेश चंद्र आर्य ग्राम बीना ताकुला अपनी स्कूटी संख्या यूके-06-ए- वाई- 4857 से ताकुला जा रहा था। विपरित दिशा से जीप संख्या यूके-04- टीबी–0205 आ रही थी। छानी के बाद दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। घटना में स्कूटी सवार प्रदीप घायल हो गया और स्कूटी के परखचे उड़ गए। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। हादसे के बाद जीप चालक शंकर राम पुत्र गोपाल राम निवासी खाईबगड़ बमसेरा कपकोट भी हड़बड़ा गया और जीप पैराफिट पर चढ़ा दी। यदि वहां पर पैराफिट नहीं होता जो जीप गहरी खाई में गिर जाती और बड़ा हादसा हो जाता। सूचना के बाद झिरौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।