वायरल वीडियो मामले में चार के ​​खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज, एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कोतवाली पुलिस के दो सिपाहियों को धक्का मारकर व पुलिस की जीप को टक्कर मारकर दो आरोपी फरार हो गए हैं। चालक को पुलिस बमुश्किल दबोच पाई। तीनों कपकोट में पोक्सो एक्ट की घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे थे। कपकोट थाना व बागेश्वर कोतवाली में तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।

बागेश्वर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक खष्टी बिष्ट दलबल के साथ रविवार की शाम मंडलसेरा बाइपास के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान वाहनों की चेकिंग भी हो रही थी। चेकिंग के दौरान कपकोट मार्ग से एक कार तेज गति से आ रही थी। जिसमें कोई नंबर प्लेट नहीं थी, जिसे पुलिस ने रोका। कार में चालक समेत तीन युवक सवार थे। चालक ने पहले वाहन रोका, जैसे ही पुलिस ने कार का दरवाजा खोला तो कार में बैठे युवकों ने पुलिस कर्मियों को धक्का देकर गिरा दिया। इसी दौरान चालक ने तेज गति से कार दौड़ा दी। पुलिस की जीप को टक्कर मारकर वह भाग गए। पुलिस ने वाहन का पीछा किया तो मंडलसेरा बाईपास पुल के पूर्वी छोर पर फिर पकड़ लिया। इस दौरान कार में बैठे दो युवक पुलिस को चमका देकर भाग गए। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। पकड़े गए युवक का नाम 23 वर्षीय योगेश गड़िया पुत्र कंचन सिंह निवासी खाईबगड़ कपकोट है। उसने पुलिस को बताया कि भागे दोनों युवकों में लक्की कठायत पुत्र खुशाल कठायत निवासी कपकोट तथा दीपक उर्फ दक्ष कोरंगा निवासी कपकोट बताया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 132/221 बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया है। तीनों युवक कपकोट में घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि चेकिंग के दौरान युवकों ने पहले कार रोकी, लेकिन बाद में पुलिस कर्मियों को धक्का देकर व जीप को टक्कर मारकर भाग गए। बाद में पुलिस ने कार पकड़ ली, लेकिन दो युवक चकमा देकर फरार हो गए। एक को पुलिस कोतवाली ले आई।बागेश्वर में पुलिस को धक्का मारने व गाड़ी को टक्कर मारने वाले युवकों के खिलाफ शनिवार को ही पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की है। पुलिस ने अनुसार तीनों युवकों ने नाबालिग लड़ियों के साथ छेड़खानी के अमानवीय व्यवहार किया। उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 74/115(2)/352/351(2) बीएनएस व 7/8 पॉक्सो अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।वही पुलिस अधीक्षक चंद्र शेखर घोड़के बताया कि पुलिस को चकमा देकर भागने वाले युवकों की गिरफ्तारी के लिए कपकोट थाना व कोतवाली बागेश्वर से टीम बना दी है। जल्द ही वह पुलिस के गिरफ्त में होंगे। घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।