10 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार, एसओजी को मिली सफलता

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। एसओजी टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 10 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही हे।

एसपी चंद्रशेखर आर घोडके ने बताया कि एसओजी टीम थाना झिरौली क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान लीसा डिपो काफलीगैर के पास अंकित उपाध्याय पुत्र बसंत उपाध्याय निवासी नंदी गांव, थाना झिरौली, जिला बागेश्वर, उम्र 25 वर्ष को 10 ग्राम स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के ​खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया। एसपी ने एसओजी टीम को 1000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।